Stories

सरकार हड़ताली शिक्षकों की जगह युवा बेरोजगारों को नौकरी दे.

मप्र मे पिछले दो हफ्तों से महाविद्यालयों के शिक्षकों की हड्ताल चली आ रही है। इसमें करीब 7 हजार शिक्षक शामिल हैं। छठवें वेतन मान की मांग को लेकर चल रही इस हड्ताल की वजह से महाविद्यालयों मे पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। हालांकि यह सच भी अब किसी से छुपा नहीं है कि ये शिक्षक इतना अच्छा नहीं पढ़ाते हैं कि जिससे बच्चे अच्छे नंबरों से पास हो सकें।
इस सिलसिले मे आम जनता को यह बताया जाना चाहिए कि हड़ताल कर रहे कॉलेजों के शिक्षकों को हर माह करीब 40 हजार रूपए वेतन मिलता है। वेतन के अलावा ये उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर व परीक्षाओं मे ड्यूटी करके भी पैसा बनाते रहते हें।
लेकिन इनकी पैसे की भूख अभी शांत नहीं हुई है। इन्हें इस बात से कोई लेना देना नहीं है इनकी हड़ताल से जिन विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है उनमे से अधिकांश विद्यार्थियों के मां-बाप महज 1500 से 2000 रूपए मे परिवार चलाकर मुश्किल से बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा पा रहे हें। क्या वे जीवन यापन नहीं कर रहे है।
मुझे तो ऐसा लगता है प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इन सब हड़ताली शिक्षकों को बर्खास्त कर दे। साथ ही एक महीने के अंदर बर्खास्त शिक्षकों के स्थान पर प्रदेश के योग्य बेरोजगारो को इनसे आधे वेतन पर नौकरी पर रख ले। इससे सरकार के खजाने पर से बोझ भी घटेगा, बेरोजगारी कम होगी व युवाओं को अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
इस प्रदेश की जनता को ऐसे शिक्षक नहीं चाहिए जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए विद्यार्थियों व सरकार को ही मुसीबत मे डाल रहे हैं। अगर सरकार के आश्वासन व बच्चो की पढ़ाई मे हो रहे हर्जा को ध्यान मे रखकर शिक्षक हड़ताल बंद नहीं कर सकते तो हमें भी ऐसे स्वार्थी शिक्षक नहीं चाहिए।

अंकुर श्रीवास्तव, एमआईजी-20 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तिली रोड, सागर, मप्र

4 comments:

  1. seema wagle, Bandra, Mumbai
    Very Good Suggetion.You are absolutely right these teachers seems to have no loyalty towards nation, their duty and students careers.

    ReplyDelete
  2. Ankur you are absolutely rite,but i am very sorry to say tht our government led by Mr Shivraj Singh Chouhan don't have will to take strong action against them in place of talking with them on table. You have to start removing them form their post,give the chance to others .In previous time we don't have educated people but rite now so many persons they are well educated and unemployed,they are willing to join any where in payment of 10 to 12 thousand per month WHY government is not taking strong action them ???????????????????????????????

    ReplyDelete
  3. Sumit Malhotra, Khatiwala Tank, Indore
    Ongoing Teachers Strike at the cost of Student's Classes once again proved that our teachers More are businessmen than teacher. They have no pain towards students and ecducation weafare but to fulfulment their own benifits.

    ReplyDelete
  4. Savita Gurha, Raipur'
    Ok! It's a good Idea. But can you tell us who will tie the bell arounds cat;s neck. Can you? If not? Forget It. Don't Preach Others What you yourselve can't do.

    ReplyDelete