Stories

अनुबंध


रात्रि जागरण के उस क्षण में
समय शिला पर लिखे प्यार का

हमने जो अनुबन्ध किया है
उनकी कौन गवाही देगा ?

त्रिभुवन का वह राज्य कहां है ?
आशाओं ने प्रश्न किए हैं
स्वप्न स्वर्ग की लिए लालसा
सावन सूखा चला गया है
राधा के आंचल मे छिपकर
किस कृष्णा को जाना होगा

हमने जो अनुबन्ध किया है

उनकी कौन गवाही देगा ?

एक किरण बन गई चन्द्रमा
अंतर्मन आकाश मे
आधा पहर पूर्णिमा होगी
आधा पहर अमावस्या
उजली चमकीली रातों में
शरद पूर्णिमा के अमृत का
हमने जो अनुबन्ध किया है

उसकी कौन गवाही देगा ?

कितनी शर्तें रखी हैं तुमने
कितने नियम बनाए हैं
संविधान को इस रचना में
कितने जन्म लगांएं हैं
छह ऋतुओं के उपादान से
संविधान मे संशोधन का
हमने जो अनुबन्ध किया है
उसकी कौन गवाही देगा ?


केदार साथी
कटरा बाजार, सागर मप्र

No comments:

Post a Comment