Stories

ऐसा कब तक चलेगा ....?

आखिर सोनू हार गया और नहीं रहा। ये सोनू वही नौनिहाल है जो आगरा के पास एक गांव मे बोरवेल के 100 फीट गहरे गढडे मे गिर गया था। उसे ने हमारी सेना के प्रयास बचा सके और न ही टेलीविजन के दर्शकों की प्रार्थना। हर साल दो-एक बच्चे इन गहरे गड्ढों मे गिरते ही रहते हैं। इस बार बारी थी सोनू की। सोनू के अलावा चुंकि अबतक गड्ढों मे गिरे बच्चे किसी तरह बच सके इसलिए सरकारें निश्चिंत हैं। इस बात को लेकर न कोई कानून है और न ही कार्यवाही ऐसा कब तक चलेगा ?
दीपक साथी,सागर

No comments:

Post a Comment